झुंझुनूधर्म कर्म

सूरजगढ़ से निशान लेकर श्रद्धालुओं का जत्था सालासार धाम के लिए रवाना

 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरजगढ़ कस्बे के कानोडिया हनुमान मंदिर से सोमवार को बाबा का निशान लेकर श्रद्धालओं का जत्था सालासार धाम के लिए रवाना हुआ। गौरतलब है कि काफी वर्षो से कानोडिया हनुमान मन्दिर से विष्णुदत्त शर्मा निशान ले जाते रहे उनके स्वर्गवास के बाद विगत 9 वर्षो से उनके पुत्र शंकरलाल एवं मूलचन्द निशान ले जा रहे है। रविवार रात्रि को वीर मंडल सूरजगढ़ की तरफ से हनुमानजी का जागरण एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह पदयात्रियों का जत्था निशान की पूजा अर्चना कर सालासर धाम के लिए रवाना हुआ। 31 अप्रेल पूर्णिमा हनुमान जयंति के रोज श्रद्धालुओं का जत्था सालासर पहुंचेगा उसके बाद निशान बाबा के मन्दिर पर चढ़ाया जायेगा। भक्त हनुमान दाधीच ने बताया कस्बे से 5 निशान सालासर जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button