गुरूवार को सुबह से सामान्य रहा मौसम दोपहर को अचानक बदल गया। घने बादलो की आवाजाही के बीच बारिश का दौर शुरु हुआ। बार-बार बादल छाहने व धूप निकलने से दोपहर तक मौसम सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम के पलटने से बारिश का दौर शुरु हुआ जो लगातार बरसता रहा। तेज बारिश से निचले इलाको में पानी जमा हो गया। सडक़ों पर पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रेफिक जाम होता रहा। दोपहर बाद शुरु हुई बारिश से कुछ ही देर में शहर के इलाके लबालब हो गए। नाले जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो सकी। इससे गली-मोहल्लो से लेकर मुख्य मार्गो में पानी के तालाब बने रहे। इससे राहगीरो व वाहनों चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश से जमा पानी से होकर गुजरते समय वाहन पानी में डूबे रहे। इससे खराब होने पर चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
इन जगहों पर रहा जलभराव- जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद हुई बारिश से शहर के गांधी चौक, शहीदान चौक, जेपी जानू स्कूल के पास, खेमी शक्ति रोड़, नागरपुरा मोहल्ला, रोड़ नं 2 सहित शहर के प्रत्येक वार्ड की गली-मौहल्लों व शहर के मुख्य मार्गो में जल भराव रहा।
खुली पोल- नगर परिषद की ओर से आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई टीम भी झुंझुनूं की आमजनता को इस बार भी बारिश के सीजन की परेशानी से नहीं उबार पाई। वहीं नगर परिषद की ओर से लगातार नालों व नालियों की सफाई व पानी निकासी को लेकर किए जा रहे प्रयत्न बौने साबित हुए। नगर परिषद की ओर से किए जा रहे सभी दावे हल्की बारिश से ही फैल नजर आने लगे हैं।