युवा भाजपा नेता बबलू चौधरी ने खिलाडिय़ों से आह्वान किया है कि वे मैदान में जीत-हार के अलावा कुछ सीखने के लिए भी उतरे। छोटी छोटी प्रतियोगिताओं से ना केवल बड़े खिलाड़ी सामने आते है। बल्कि काफी कुछ सीखने को भी मिलता है। चौधरी गुरुवार को बिशनपुरा में बाबा सांवतराम धाम पर उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोल रहे थे। चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों से टीमें मैदान में उतरती है। जिनके खिलाडिय़ों से काफी कुछ सीखा जा सकता है। इसलिए युवा सीखने की ललक हर पल पैदा कर रखे। इससे पहले बबलू चौधरी ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया और शॉट खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया। इससे पहले बबलू चौधरी का गांव के युवाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और नरसिंहपुरा से आयोजन स्थल तक डीजे की धुन पर रैली के रूप में लेकर पहुंचे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप सभापति प्रतिनिधि राजू मारिगसर, सुभाष चौधरी, पूर्व सरपंच जगदीशप्रसाद, पूर्व जिप सदस्य नौरंगलाल जांगिड़, भामाशाह रामावतार शर्मा आदि थे। अतिथियों का कुलदीप गिल, हरिसिंह झाझडिय़ा, अरविंद, राकेश और नरेंद्र गिल ने स्वागत किया।