चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

जिला कलक्टर रवि जैन ने रविवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां स्वाईन फ्लू दवाओं की उपलब्धता रहे एवं आने वाले मरीजों की जांच के लिए ब्लड सैम्पल जांचने के लिए तुरंत भिजवाएं ताकि उनकी रिपोर्ट अतिशीघ्र प्राप्त हो। जिला कलक्टर ने दन्त चिकित्सा विभाग का निरीक्षण करते हुए इसे साफ-सुथरा रखने एवं आउटडोर भवन के सामने खाली स्थानों पर पड़े कचरे को तत्काल साफ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सहयोग से एक दिवस में जेसीबी एवं सफाई कर्मियों को बुलाकर विशेष सफाई अभियान चलाकर संपूर्ण परिसर की सफाई करावें। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट कमरे के पास बने टोयलेट को बन्द देखकर निर्देश दिए कि टोयलेट हमेशा खुला रखा जाए। डॉ. कैलाश राहड ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के चयनित विशेषज्ञों की सेवाएं वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिनका लाभ चिकित्सालय में आने वाले मरीजांे को मिल रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि परिसर में उचित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में कचरा पात्रा रखवाए जाएं ताकि अस्पताल में आने वाले लोग गन्दगी इधर-उधर नही फैंके । इस दौरान फिजियोथेरेपिस्ट कमरे में दो चिकित्सकों में से एक भी निरीक्षण के समय कमरे में उपस्थित नहीं मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अवकाश नियमानुसार ही स्वीकृत करके, चिकित्सकों को अपने स्थान पर बैठने के लिए पाबन्द करें । उन्होंने महिला सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों से उपलब्ध दवाओं एवं सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर महिला वार्ड स्थित शौचालय में सफाई की व्यवस्था सही करवाने एवं हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए।
-ऑर्थोपेडिक वार्ड इन्चार्ज को चार्जशीट देने के दिए निर्देश: निरीक्षण के दौरान ऑर्थोपेेडिक वार्ड में शौचालय की व्यवस्था बेहद खराब मिली। जिला कलक्टर ने कहा कि पूर्व में निरीक्षण के दौरान भी टोयलेट्स की सफाई व्यवस्था सही नहीं थी, उस समय भी सफाई के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने मौके पर उपस्थित वार्ड इन्चार्ज को चार्जशीट देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पुरूष सामान्य वार्ड में बैड के पास स्थित टेबलों पर गन्दगी को नियमित रूप से साफ करवाने एवं टोयलेट्स में बाल्टी एवं मग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवजात एवं शिशु वार्ड टोयलेट्स में खराब पड़े गीजर को तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनाना वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के मुख्य भवन के सामने खाली पडी भूमि में मिट्टी के उबड़-खाबड़ ढेर को देख कर, इसे समतल करने व इस भूमि को पार्क एवं वृक्षारोपण से विकसित करने अथवा अन्य किसी कार्य के लिए योजना बनाई जाने के निर्देश दिए ताकि इसका उपयोग हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, कलक्टर निजी सहायक शिवदयाल सैनी सहित चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button