झुंझुनूताजा खबर

झुुंझुनूं में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक आयोजित

भाजपा युवा मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष सतीश गजराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में युवा मोर्चा ने आगामी दो महिनों की कार्ययोजना तैयार कर जिम्मेदारी बांटी। सर्व प्रथम 26 जून 1975 में कांग्रेस सरकार की ओर से लगाई गई आपातकाल को विरोध रूवरूप युवा मोर्चा पूरे जिले में लोकतंत्र रक्षा दिवस के रूप में 25 व 26 जून को जिले के सभी कस्बो में मसाल जुलूस निकालेंगे तथा कांग्रेस की ओर से की गई लोकतंत्र की हत्या के बारे में युवाओं को बताया जायेगा। 27 से 30 जून तक यूथ चला बुथ अभियान के तहत सभी बूथों का गठन किया जायेगा जिसके लिए मण्डलवार प्रभारी मनोनित किये गये। जुलाई 1 से 15 तक वोलेटियर अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत प्रत्येक मण्डल स्तर पर 50 वोलेन्टीयर चिह्ति किये जायेेंगे जिन्हें जुलाई के आखिरी सप्ताह में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ये वोलेन्टीयर्स विधान सभा चुनाव तक अपने अपने क्षेत्र में केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जायेगा। अगस्त 1 से 10 तक युवा मोर्चा ऐसे युवाओं को चिह्ति करेगा जो खेल, व्यापार, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि, समाज सेवा आदी क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य कर रहें है इन्हे पार्टी की रीति-नीति से जोड़ा जायेगा तथा प्रशिक्षित भी किया जायेगा। 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा सम्मान अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत तिरंगा यात्रा, प्रभात रैलीया, तिरंगा वितरण अभियान चलाया जायेगा। जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने बताया कि विधानसभा चुनाव तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को प्रतिदिन पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्व रहना होगा तथा विरोधियों द्वारा भ्रमक व झूठे प्रचारों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button