शहर के शहीदान चौक में शनिवार देर रात सर्वसमाज की ओर से ईद मिलन समारोह पर आयोजित कव्वाली के मुकाबले ने देर रात समा बांधे रखा। इस मौके पर मुम्बई से आये कव्वाल अमीर नाजा, सनम खान और शबनम बानो ने एक दूसरे के मुकाबले में एक से बढक़र एक शेर सुना कर लोगों को सुनने पर मजबूर कर दिया। कव्वाली की शुरूआत अमीर नाजा ने प्यार हिन्दू है ना मुसलमान है प्यार तो इंसानियत कि पहचान है करता है से कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद कव्वाल नाजा ने मेरी बातो में सच्चाई है, झुठ मेरा उपदेश नहीं मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं गाया तो लोगों की तालियों की गडग़ड़ाहट ने कव्वाल कि हौसला अफजाई की। ईद मिलन समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी मेवासिंह बोला व अतिथि एमडी चौपदार, कमरूदीन शाह दरगाह के गददनशील एजाज नबी, कर्मवीर फौजी, मोहम्मद इब्राहीम, बाबू भाई, एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारूकी, जूबैर कुरैशी, मोहम्मद अली खोखर, सूलेमान खान, मतलूब खां सहित अतिथियों ने कव्वाल का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके कव्वाली सुनने के लिए शहरवासीयों की भारी भीड़ एकत्रित रही और देर रात सुनने वाले रूके रहें।