बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम की 84 वीं जयन्ती 15 मार्च को जिला मुख्यलाय के अम्बेडकर भवन में मनाई जायेंगी। साथ ही नई कार्यकारिणी बनाई जायेगी व कार्यकारिणी में विस्तार किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सीताराम होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सज्जन लाल चूड़ी व रामोवतार नारनौलिया होंगे। अध्यक्षता शुभकरण करेंगे।