चिकित्साचुरूताजा खबर

सभापति पहुंची निरीक्षण पर, सबसे बड़े अस्पताल के पीएमओ ने किये हाथ खड़े

सभापति पायल सैनी और पार्षदों ने कोरोना वार्डो का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री को दुरभाष पर दी जानकारी

कलक्टर भी पहुंचे मौके पर

अस्पताल के पीएमओ ने किए हाथ खड़े

चूरू(दीपक सैनी) नगरपरिषद के पार्षद अनीश खां के चाचा की डाॅक्टरों की अनदेखी व लापरवाही से हुई मौत के बाद जिले के सबसे बडे चूरू के भरतीया अस्पताल में कोरोना महामारी को लेकर बरती जा रही लापरवाही, दिन प्रतिदिन बढ रहे कोरोना के मरीज और कोरोना से हो रही मौतो के साथ ही पुरे अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था के बुरे हाल को लेकर नगरपरिषद सभापति को बार-बार पार्षदों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मिल रही शिकायतों के मध्यनजर शनिवार की दोपहर सभापति पायल सैनी ने ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अबरार खां, बीसुका के पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी एवं पूर्व पार्षद रमजान खान सहित पार्षदों की पुरी टीम के साथ भरतीया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । मौके पर मौजुद पी0एम0ओ0 को व्यवस्थाओं को लेकर खुब खरी खोटी सुनाई तो पी0एम0ओ0 ने साफ तौर पर व्यवस्थाऐं सुधारने में अपनी लाचारी जाहिर की और कहा कि अपनी उम्र का हवाला देते हुए काम नही होने की असमर्थता जताई और उन्होने कोरोना वार्ड में जाने से भी साफ इन्कार कर दिया। इस दौरान सभापति ने कहा कि पिछले कई महिनों से देख जा रहा है कि चूरू का भरतीया अस्पताल एक रेफर अस्पताल के रूप में काम कर रहा है उन्होने कहा की कोरोना तो दुर हल्की सी सर्दी जुखाम के मरीजों तक को भी यहां से बीकानेर और जयपुर रेफर किया जा रहा है जो कि गरीब और मजदूरों के साथ बहुत बडा अन्याय है। निरीक्षण के दौरान सभापति और पार्षदों की टीम ने सर्वप्रथम ट्रोमा सेन्टर में बने कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया जहां कोरोना पाॅजिटीव मरीज भी बिना मास्क के घुमते मिले, किसी के भी बेड पर चद्दरे नही थी व बेड के प्लास्टिक कवर भी फटे हुए थे। जिस पर मरीज का सोना तो दुर सही तरीके से बैठ पाना भी मुश्किल हो रहा था। पुरे अस्पताल परिसर में सफाई का तो यह आलम था कि मानो किसी बन्द हवेली को बरसों बाद खोला गया हो। इस दौरान पी0एम0ओ0 के चैम्बर से ही सभापति ने प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग से दुरभाष पर बात कर अस्पताल की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया और बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा हाल ही में कोरोना पाॅजिटीव मरीज को 6 दिन तक तो होम क्वांरेटाईन रखा गया और सातवे दिन अचानक उसे अस्पताल में लाकर भर्ती कर लिया जहां सफाई व्यवस्था सुचारू नही होने के कारण मरीज स्वस्थ होने की जगह और ज्यादा बीमार हो गये जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल मौके की फोटो आदि मंगवाये और जिला कलक्टर को मौका स्थल पर भेजा । जिस पर जिला कलक्टर ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button