चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में कॉर्डियोलोजिस्ट एंव एन्जियोप्लास्ट एक्सपर्ट की वैबीनार

 लायन्स क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में इटरर्नल हास्पिटल जयपुर के डा.समीन कुमार शर्मा एंव डा.रविन्द्र सिंह राव की वैबीनार रविवार को अपरान्ह 1 बजे स्टेशन रोड़ स्थित राधे रानी रेस्टोरेन्ट में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए लायन्स क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास एंव इटरर्नल हास्पिटल जयपुर के मार्केटिंग हैड नितेश तिवाड़ी ने बताया कि वैबीनार में इन्टरनेट के माध्यम से डा.समीन कुमार शर्मा चेयरमैन इंटरर्नल हास्पिटल जयपुर, डायरेक्टर क्लिनिकल एण्ड इन्टरवेन्शनल कॉर्डियोलोजिस्ट एंव प्रेसीडेन्ट माउन्ट शिनाय हास्पिटल न्यूयार्क एंव इटरर्नल हास्पिटल जयपुर के कॉर्डियोलोजिस्ट एंव एन्जियोप्लास्ट एक्सपर्ट डा.रविन्द्र सिंह राव ने हद्रय रोग से सम्बन्धित विश्वस्तरीय जानकारी से अवगत करवाया एंव लाईव टेलीकास्ट के जरियें प्रश्रो का उत्तर भी दिया। टीएवीआर प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. रवीन्द्र सिंह राव जिनके नाम देश में सर्वाधिक टीएवीआर का कीर्तिमान है ने बताया कि इस उपलब्धि को अंजाम देने वाले डॉक्टरों की टीम में चेयरमैन डॉ. समीन शर्मा, चेयरमैन कार्डियक साइसेंज डॉ. अजीत बाना, एचओडी अनेस्थेसिए डॉ. नवनीत मेहता, नान इनवेसिव कार्डियोलोजिस्ट डॉ. हेमंत चतुर्वेदी प्रमुख है। डा.समीन कुमार शर्मा ने बताया कि अधिक उम्र के बाद जब ऑपन हार्ट सर्जरी संभव ना हो या पुन: सर्जरी करना संभव ना हो उन परिस्थितियों में टीएवीआर एवं टीएमवीआर करना लाभप्रद रहता है। उन्होंने बताया कि रूटिन चेकअप क्या है, इन्हें कैसे कराया जावे, क्या इनमें कोई विशेष टेस्ट होता है, प्राथमिक उपचार की कौन सी श्रेणियाँ है जो हार्ट अटैक के समय प्रयोग की जा सकती है,युवा लोगों में हार्ट अटैक का मुख्य कारण क्या है, आज 30-40 वर्ष की आयु के लोगों में हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिल रही है साथ ही गंभीर हृदय संबंधी समस्याएँ हो रही है। क्या कोई हार्ट अटैक के समय अपनी स्वयं की सहायता कर सकता है, वे कौन-कौन सी बातें है जो हृदय रोगी के मरीज को हृदय के आपरेशन के पश्चात् ध्यान रखनी चाहिये, हार्ट अटैक के प्रमुख लक्ष्ण क्या है, क्या चलना जॉगिंग से अधिक अच्छा है या कोई और अधिक अच्छा व्यायाम हृदय को तंदुरूस्त रखने के लिए आवश्यक है, क्या कोलेस्ट्रॉल व्यक्ति को बचपन से ही प्रभावित करता है या 30 वर्ष की आयु के उपरांत प्रभावित करता है, हृदय के लिए कौन-सा भोजन सर्वश्रेष्ठ है और कॉन-सा सबसे अधिक हानिकर, हार्ट अटैक के समय प्राथमिक चिकित्सा (फस्र्ट एड स्टेप्स) या प्राथमिक उपचार किस प्रकार का होना चाहिए,क्या एंटी हायपर टेन्सिव दवाओं के लेने से (दीर्घकालीन व अल्पकालीन) परेशानियां पैदा हो सकती है, महिलाओं में हृदय रोग के प्रमुख कारण क्या है इत्यादि बातों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। वैबीनार प्रारम्भ से पूर्व इटरर्नल हास्पिटल जयपुर के डिप्टी मार्केटिंग हैड विक्रान्त शर्मा एंव एसिसटेन्ट मैनेजर संजीव राजोरिया ने लायन्स क्लब के संरक्षक एमजेएफ लायन डॉ. जे.सी. जैन, डॉ. आर.के. सुमन, सीटीओ उमेश जालान एवं श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष सम्पत चुड़ेलेवाला का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक लायन डी.एन. तुलस्यान ने किया। लाईव वैबीनार का संचालन सिनीयर कल्सनटेन्ट एण्ड कॉर्डीनेटर इन्टरनल मेडिसीन एंव प्रिवेन्टीव कार्डियोलोजी डा.आलोक माथुर ने बखुबी निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button