चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में आर आर हॉस्पिटल ने टीएमटी टूडी ईको जांच सुविधाओं की शुरुआत की

 जिले के हार्ट पेशेन्ट्स को जिले से बाहर इलाज व जांच के लिये भटकना न पड़ें इसको ध्यान में रखते हुए आर आर हॉस्पिटल ने रविवार को टीएमटी टूडी ईको जांच सुविधाओं की शुरुआत की है। वर्तमान में जिले के हार्ट पेसेन्ट को यह सुविधा नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हॉस्पिटल के निदेशक राजेश रेवाड़ ने बताया कि रविवार को ह्रदय रोगियों के लिये शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 170 से अधिक रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। रेवाड़ ने बताया कि हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रामचन्द्र शेरावत ने रोगियों को बचाव और उपचार के लिये परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि बदलती जीवन शैली और भागदौड़ भरी जिंदगी से हार्ट पेशेन्ट में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि संयमित जीवन शैली आहार व्यवहार अपनाने से हार्ट रोग से बचा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button