राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हदय रोग व पक्षघात बचाव एवं नियत्रंण कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्ट्रट परिसर में डॉ. कैलाश राहड़ (फिजिशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ) व एनसीडी टीम के द्वारा नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. कैलाश राहड द्वारा रोगियो की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में बीपी के 25, डायबिटीज के 15 सहित 145 रोगी लाभान्वित हुुये। इस मौके पर जिला कलेक्टे्रट रवि जैन, अति.जिला कलेक्ट्रेट, एसडीएम झुंझुनूं, एसडीएम चिड़ावा, एसडीएम उदयपुरवाटी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय ओला सहित कलेक्टे्रट परिसर के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहें।