राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की आेर से प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम मान के नेतृत्व में चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया के खिलाफ सख्त कारवाई कि मांग को मंगलवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 29 जून को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के सरकारी आवास जयपुर में राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया द्वारा शिक्षा मंत्री के साथ अशोभीय व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुये बताया कि इस अशोभनीय और निन्दनीय घटना से शिक्षको में तो भारी अंसतोष है ही साथ ही सरकार छवि भी धूमिल हुई है। ज्ञापन में बताया कि जनप्रतिनिधियों की डिजायर पर होने वाले स्थानान्तरणों से सत्तापक्ष की पार्टी का कभी भी भला नही हुआ है और ना होगा क्योंकि स्थानान्तरणों में भाई-भतीजा वाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को बढावा मिलता है। इस का दूसरा पक्ष यह भी होता है कि कुछ विधायको की अगले विधानसभाचुनाव में टिकट कटने की संभावना रहती है उनकी डिजायर पर किये गये स्थानान्तरणो से पार्टी को किसी प्रकार का लाभ मिलने की संभावना नही है। इन डिजायरो के आधार पर किये गये स्थानान्तरणों के पीछे जनप्रतिनिधियों का उद्देश्य क्या है इसकी गोपनीय जांच की और जांच के उपरान्त प्राप्त कारणो को निराकरण कराने की आवश्यकता है। अन्यथा इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृति रोकना संभव नही होगा। ज्ञापन देने वालो में जिला सभाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश, सुदेश कुमार मौजूद रहें।