चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

परिवार कल्याण में झुंझुनू ब्लॉक ने बाजी मारते हुए जीता दो लाख का पुरूस्कार

परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में जिले में झुंझुनूं Ž ब्लॉक ने इस वर्ष बाजी मारते हुए जिले में पहला स्थान बनाते हुऐ दो लाख रू का पुरूस्कार जीता है। बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में ब्लॉक झुंझुनूं को रूपये 2 लाख से पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही आठ ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोतम जांगिड ने बताया कि जिले में जनसंख्या स्थायीतत्व एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली झुंझुनू पंचायत समिति को दो लाख एवं आठ ग्राम पंचायत जिसमें ब्लॉक बुहाना से बडबर,चिडावा से बुडानिया, झुंझुनूं से खाजपुर नया, खेतडी से नालपुर, अलसीसर से कांट, नवलगढ से कारी, सुरजगढ से सेही कला, उदयपुरवाटी से किशोरपुरा को एक-एक लाख रूपये के पुरूस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही पीएचसी माणकसास, सीएचसी मण्डेला और बीडीके जिला अस्पताल को भी जनसंख्या स्थायीतत्व के लिये 50 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। इसी तरह जनसंख्या स्थायीतत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशाओ सहित अन्य कार्मिको को भी सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button