जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के मद्देनजर रखते हुए प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्रों में आपत्तियों , सुझावों को प्राप्त करने एवं विचार विर्मश कर मतदान केन्द्रों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के लिए स्थायी समिति की बैठक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता चुनाव प्रक्रिया में अपनी सहभागिता बढ़ा सके उसके लिए नजदीकी मतदान केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया गया है जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि नए मतदान केन्द्र स्थापित करने, पुर्नगठित करने के संबंध में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर मौका देखकर उचित कार्यवाही के लिए ई.आर.ओ. को निर्देशित किया गया है। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र -5 में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 25 के प्रावधान के तहत मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन 6 जुलाई 2018 को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में पूर्व में 2043 मतदान केन्द्र स्थापित थे जिसमें 14 मतदान केन्द्र जुडकर अब 2057 मतदान केन्द्र हो गए है। बैठक में नगर विकास न्यास अध्यक्ष हरिराम रणवां नगर परिषद सभापति जीवण खां, उपखण्ड अधिकारी सीकर जूही भार्गव, धोद भावना गर्ग, दांतारामगढ़, ओमप्रकाश शर्मा, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि पी.एस.जाट, किशन पारीक, प्रभुसिंह सेवद महेन्द्र जोशी, मुकेश राड़ ने हिस्सा लिया।