महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिले में संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह व दीपावली पर्व पर दीनदयाल नगर स्थित कच्ची बस्ती में झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। बस्ती में उपस्थित सभी बच्चों के कबड्डी के मैच करवायें गये। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को दोस्ती का महत्व बताते हुए सभी एक दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने व एक दूसरे की मदद करने की बात चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा बच्चों को बतलाई गई। चाइल्ड लाइन समन्वयक विकास राहड़ ने बच्चों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के बारे में बतलाते हुए बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डाला। उन्होनें बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ खेल कूद भी जरूरी है जिससे व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक दोनो विकास होते है। उन्होनें बच्चों को बताया कि आपके स्वयं के या जब आप किसी भी बच्चे को परेशानी में देखे या ऐसे बच्चे जिन्हे देखभाल की जरूरत है तो आप महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित नि:शुल्क सेवा 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चे की मदद की जा सके। समन्वयक राहड़ ने बताया कि दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत सात दिन तक जिले में अलग-अलग बस्ती में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयेाजन करवाया जाऐगा। इस अवसर पर बस्ती के बच्चों को फल भी वितरित किऐं गये। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम काउंसलर अरविंद कुमार,वॉलियंटर ललित शर्मा, टीम सदस्य अरविंद पूनियां, हरिश भालोठियां सहित बस्ती के बच्चें उपस्थित रहे।