रविवार को जिला मुख्यालय मंण्ड्रेला रोड़ स्थित सनसाईन रिसोर्ट में झुंझुनू चोपदार समाज सेवा ट्रस्ट ने 15 लड़कियों एवं लड़कों की निकाह कराकर समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की हैं, चोपदार समाज ने अपने समाज के 15 जोड़ो को हमसफर बनाने का बीड़ा उठाया। इस प्रकार का कार्य करके समाज के अन्दर एक नई अलख जगी हैं। चोपदार समाज द्वारा शेखावाटी में यह तीसरा सामुहिक विवाह सम्मेलन हैं। इससे पहले सीकर जिले में ऐसा अनोखा कार्य किया गया था। समाज में शादी के दौरान किए जा रहे अधिक खर्च को लेकर फैल रही बुराईयों को खत्म करने के लिए चोपदार समाज के लोगों ने यह ठानी हैं कि इस प्रकार से अधिक खर्च ना हो जिससे लड़की के परिवार को बोझ के नीचे दबना ना पड़े इसलिए समाज के लोगों ने इस तरह की नई सोच की अलख जगाई हैं। समारोह में पूरे राजस्थान भर से चोपदार समाज के लोग सामुहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। इस अवसर पर निकाह में उपस्थित लोगों ने बारगाह ए ईलाही में हाथ उठाकर अल्लाह से दुल्हे व दुल्हन के जोड़े की सलामती की दुआ मांगी। इस दौरान पूरे राजस्थान के विभिन्न गांवों से लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थित दी। इस दौरान 15 दुल्हे दुल्हन बने हम-सफर तथा शहर काजी शफीउल्लाह खां ने निकाह पढ़ाई। सामुहिक विवाह सम्मेलन में चोपदार समाज के राजस्थान से अलग-अलग गांवों से बारात आई। समारोह को सम्बोधित करते हुए मदरसा बोर्ड चैयरमेन मेहरूनिशा टांक ने नए सुत्र में बंधने वाले जोड़ो एवं उनके परिवार के लोगों का घन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में चोपदार समाज ने ऐसे कार्यो से अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने बेटियों पर बल देते हुए कहा कि वो समय अब चला गया जब बेटी के जन्म पर केवल उसके परिवार वालों को ही उसकी चिंता सताती थी, आज के दौर में जिस घर में बेटी जन्म लेती हैं, तो उसके परिवार के साथ-साथ सामाजिक संस्था भी उस बेटी से जुड़ जाती हैं। उन्होंने ईस्लाम के मुताबिक कहा कि बेटी तो अल्लाह उन्हें ही देता जिनसे अल्लाह मुहब्बत की नजर से देखता हैं। पूर्व लोकसभा सांसद अशक अली टांक ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्य आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने इस तरह एक जाजम पर बैठकर एक साथ होने वाले निकाह से अल्लाह भी खुश होता हैं, जिस प्रकार एक जाजम पर खड़े होने से नमाज का अरकारन पूरा होता हैं, उसी प्रकार एक जगह बैठकर एक साथ इनती निकाह होना भी ईबादत से कम नहीं। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने कहा कि वर्तमान में चोपदार समाज एक प्लेट फॉर्म पर खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि चोपदार समाज सेवा ट्रस्ट समय-समय पर रक्तदार शिविर, जिले में मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रतिभओं का सम्मान समारोह आयोजित करना, कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से अतिरिक्त क्लास का आयोजन करना जेसे सामाजिक कार्य में सर्वप्रथम अपनी उपस्थित दर्ज कराता हैं। युवा नेता बबलू चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चोपदार समाज संगठित समाज हैं, जो कि वर्तमान मे एक मंच पर हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन सौभाग्य से मिलता हैं, वह अपने जीवन काल में कुछ ऐसे अनूठे कार्य कर जाता हैं, तो समाज उसे आखिर समय तक याद रखता हैं। पूर्व आईएस जे.पी. चंदेलिया ने जीवन भर के लिए एक दूसरे के हम सफर बनने जा रहे वर-वधुओं को नेक दुआओं से नवाजा और कहा कि सामुहिक विवाह का चोपदार समाज द्वारा करना एक विशाल सामाजिक बदलाव को आने का न्यौता देना जैसा हैं। झुंझुनू चोपदार समाज सेवा ट्रस्ट तथा राजस्थान कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव एम डी चोपदार ने कहा कि इस प्रकार के समाज में हो रहे कार्यक्रमों से समाज के लोगों में लड़कियों के प्रति मानसिकता बदलेगी और समाज का प्रत्येक लड़की या लड़के को जिसका निकाह ऐसे सम्मेलन में होगा उस लड़की को हर व्यक्ति का आर्शिवाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में ऐसी मानसिकता हैं कि अगर एक व्यक्ति की बेटी जवान हो गई तो उसे समाज के लोग टोकते रहते हैं,फिर एक बाप की चिंता बढ़ जाती हैं, लेकिन ऐसे सामुहिक सम्मेलन करने से एक बाप को अपनी बेटी की चिंता नहीं सताएगी। चोपदार समाज का हर व्यक्ति इस प्रकार के अनूठे कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लिए यह गौरव की बात है कि इस आधुनिक युग मे एक ऐतहासिक कार्य किया उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं ने पिछले 5 वर्ष से समाज मे फेल रही कुरीतियों को हटाने और पढ़ाई के नई पीढ़ी को तैयार करने में दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने युवा साथियो ओर समाज के बुजुर्गो को घन्यवाद ज्ञापित किया। झुंझुनू चोपदार समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम भाटी ने बताया कि पूरे राजस्थान भर से समाज के अनेक लोगों ने मिलकर काफी लम्बे समय से इस प्रकार के सामुहिक विवाह सम्मेलन रणनिती तय की जिसकी वजह से आज इस प्रकार का अनूठा कार्य संभव हो पाया हैं। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्राी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने वर वधुओं एवं उनके परिवारजनों को बधाई दी तथा जोडो के लिए उज्ज्वल भविष्य कामना की।
-झुंझुनू चोपदार समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा किए गए अनेक कार्य
समाज के मैरिट लिस्ट में आने वाले हौनहार बच्चों को आगे बढ़ने के टिप्स देना तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको समय-समय पर उनके लिए अतिरिक्त क्लास लगाना, समाज द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना, जरूरत मंद व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता पढ़ने पर ब्लड़ की व्यवस्था सुनिश्चित करकर देना, जिले का हर वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के बच्चों की हौसला अफजाई करना जैसे कार्य किए गए हैं।