स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के वुशु प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों का विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। सनद रहे कि चौथी सब जूनियर व जूनियर जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्वर्ण, रजत व कास्य पदक विजेताओं का सम्मान किया गया। विजेताओं को संस्था निदेशक जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने सम्मानित किया व उनकी सफलता पर बधाई दी। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विजेताओं की उपलब्धि को प्रेरणादायी बताया व खेल-कूद प्रतियोगिताओं को व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने विजेता खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की व उन्हें पुरस्कृत किया। बालक वर्ग में अलग-अलग वेट में सुधीर, साहिल, जितेन्द्र, यानिस कुमार, हितेश व मानवेन्द्र ने व बालिका वर्ग में चन्द्रप्रभा व रिताक्षी ने स्वर्ण जीता। लक्ष्य, रजनीश, पीयूष, हर्षवर्धन, विवेक ने बालक वर्ग में व खुशी, दीक्षा, खुशी ने बालिका वर्ग में रजत जीता। छात्र रूद्रप्रताप, रूपिन, नीतिन, रोहित, जयेन्द्र, देव जांगिड़, धीरज व मनीष ने कांस्य पदक जीते। टीम प्रशिक्षक चिकिंत शर्मा ने बताया कि स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ी 31 अ1टूबर से 4 नवम्बर तक जोधपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। इस अवसर पर टीम कोच जितेन्द्र शर्मा व टीम मैनेजर सुनिता झाझडिय़ा आदि उपस्थित थे।