झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में चुप्पी तोड़ो बोलो हक से मांगो अधिकार कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झुंझुनू महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चुप्पी तोड़ो- बोलो हक से मांगो अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना थे तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर रवि जैन ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव मधु हिसारिया उपस्थित थी। कार्यक्रम में विभाग के अंदर कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 कामिर्को को सम्मानित किया गया तथा अभी हाल ही में असहाय मिली बच्ची को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण सहयोग देने वालो को भी सम्मानित किया गया। वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 दिन प्रोग्राम कर हमें अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं करनी चाहिए बल्कि इसे निरंतर जारी रखना चाहिए ताकि महिला सशक्तिकरण का काम कहीं पर भी नहीं रुके। वही जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में जिले ने बेहतरीन कार्य कर दिखाया है पहले यहाँ पुरुष व महिला लिंगानुपात में काफी अंतर था जिसमे अब काफी सुधार हुआ है। भ्रूण हत्याओं को निरंतर रोकने के बाद में जिला आज बराबरी पर आ खड़ा हुआ है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा उप निदेशक बाबूलाल रैगर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button