प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान सरकार हर प्रकार से महिलाओं के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मेघवाल शुक्रवार को दिशा शेखावाटी संस्थान के कार्यालय पर आयोजित नारी शक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि महिलाओं के हितों से सम्बंधित अनेक प्रकार की योजनाएं उनके विभाग में चल रही हैं, जिसका अधिक से अधिक फायदा महिलाओं को उठाना चाहिए। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर करते हुए दस्तकारी हाट समिति दिल्ली के चेयरपर्सन जया जेटली ने अपने द्वारा गुजरात और केरल में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये गये प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं, क्योंकि समाज और देश निर्माण में महिलाओं की महती भूमिका होती है, इसलिए हर महिला को आत्मनिर्भर बनने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने महिलाओं से पतियों को शराब से दूर रखने, शिक्षित बनने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच ने महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में बताया। वहीं सविता राठी ने संस्कारित होकर कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए महिलाओं से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की बात की। कार्यक्रम में राधेश्याम अग्रवाल, मोहम्म्द इदरीश गौरी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, जिला उद्योग प्रसार अधिकारी फिरोज भाटी ने भी विचार प्रकट किये। जबकि देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र कीलका आदि भी मंचस्थ थे। संस्थान सचिव अमृता चौधरी ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि पांच महिलाओं से शुरू हुआ संस्थान अब तक चार सौ महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुका है। संस्थान में कार्य करने वाली महिलाओं ने भवन बनवाकर देने की मांग की तो मंत्री ने कहा कि अगर यह मापदण्डों में आयेगा, तो मैं जरूर ये काम कर दूंगा, आप आवेदन कीजिये। संस्थान सचिव अमृता चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद गुडावड़ी गांव की भागीरथी राव ने संस्थान को आधा बीघा भूमि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सुप्यार ने अपने द्वारा रचित गानों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं चैन्नई से फैशन स्टूडेंट्स दिशा टंडन, कैरवी शाहू द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। संस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत रामलाल डूकिया, सुमन पारीक, बृजमोहन पचार, गणेश मंडावरिया, पप्पूसिंह, घनश्याम, हबीब, ललिता सोनी आदि ने किया। वहीं मंत्री ने संस्थान द्वारा संचालित यूनिट व उत्पादों का भी निरीक्षण का कारीगरों के हुनर की सराहना की। इससे पहले जैन गेस्ट हाऊस में आयोजित गोद भराई की रस्म में भी मंत्री भंवरलाल मेघवाल शरीक हुए। जहां पार्षद ऊषा बगड़ा, लालचंद बगड़ा, पारसमल बगड़ा, विमल पाटनी, मिश्रीलाल बगड़ा आदि ने मंत्री साफा पहनाकर व माल्र्यापण कर मेघवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभापति सिकंदर अली खिलजी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, विद्याधर बेनीवाल, मो. इदरीश गौरी, सविता राठी भी मंचस्थ थे। इस अवसर पर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का ऐसा दौर आ रहा है, जिससे साफ लगता है कि आने वाले वक्त में महिलाएं पुरूषों से काफी आगे निकल जायेंगी।