झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में कांग्रेस के मुस्लिम समुदाय की अनदेखी करने पर सवालिया निशान

जिले की राजनीति में शुक्रवार को फिर भारी बवाल हुआ। एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों की सूची में जिले के किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को इस सूची में शामिल नहीं किया गया जिससे जिले के मुस्लिम समुदाय में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के महासचिव उस्मान पठान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को अपना वोट बैंक समझती है और मुसलमान आंख बंद कर कांग्रेस को वोट देता आ रहा है। पठान ने दुख व्यक्त करते हुये कहा कि हमारी पार्टी हमें ही नजर अंदाज कर रही है, ये आने वाले चुनाव के लिये शुभ संकेत नहीं है। पठान ने कहा कि आज से 4 माह पूर्व पीसीसी ने जिले के 14 सदस्यों की सूची जारी की थी जिसमें किसी भी मुस्लिम समाज के नेता को शामिल नहीं किया गया था मैंने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट व प्रभारी प्रदेश अविनाश पांडे को भी अवगत कराया था आज जारी की गयी एआईसीसी सदस्यों की सूची में भी मुस्लिम समुदाय की अनदेखी की गयी है तथा पीसीसी सदस्यों की सूची में और भी लोगों को जोड़ा गया लेकिन जिले के किसी भी मुस्लिम समुदाय का नाम नहीं दिया गया। प्रकोष्ठ के महासचिव उस्मान पठान ने कहा कि शीघ्र ही पूरे जिले की मुस्लिम समुदाय की एक बड़ी बैठक बुलाकर निर्णय लिया जावेगा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मिलकर जिले की स्थिति से अवगत करायेंगे। पठान ने कहा कि मुस्लिम समाज के 2.75 लाख वोटों की अनदेखी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button