अपराधताजा खबरपरेशानीसीकर

रींगस में बढती चोरी वारदातों के बीच पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में बोलेरो व एक आरोपी को पकड़ा

 कस्बे में चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को ध्यान में रखते हुए रींगस पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बोलेरो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि देर रात रीकों एचएसबी फैक्ट्री के विद्युत तार काट कर चोरी को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी में कुछ लोग घूम रहे है पुलिस ने नाकाबंदी की तो बोलेरो चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार होने की कोशिश की गई लेकिन बोलेरो कार भेरुजी मोड़ पुलिया की सर्विस रोड़ के नीचे गाड़ी उतार ली और फाटक संख्या 107 के पास रास्ता बंद होने पर बोलेरो चालक ने रेलवे लाइन के ऊपर गाड़ी को दौड़ा दी। गाड़ी लाइनों में फंस गई तो दो आरोपी मौके से फरार हो गए एक आरोपी रेनवाल निवासी गोपाल बावरिया पुत्र चंद्राराम बावरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो को रेलवे लाइन से क्रेन की मदद से निकालकर थाने लेकर गये। पुलिस आरोपी गोपाल बावरिया से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ क र रही है।
समय रहते बड़ा हादसा टला- चोरी के आरोपी बोलेरो को भगाकर ले जाते समय रेलवे का रास्ता बंद होने के कारण चालक डीएफसी की रेलवे ट्रैक पर गाड़ी को दौड़ा दी और रास्ता नहीं मिलने पर बोलेरो रेलवे लाइनों में फंस गई गनीमत रही कि कोई सर्विस इंजन इस ट्रैक पर नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। इस ट्रैक पर पूर्व में भी करीब तीन हादसे हो चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button