झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में देवस्थान राज्य मंत्री रिणवां करेंगे ध्वजारोहण

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा है कि जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में 72 वां स्वाधीनता दिवस पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां होंगे, जो जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होगा। जहां 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। अपर कलेक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया जाएगा। अति. जिला कलेटर नरेन्द्र कुमार थोरी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों के साथ-साथ उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में जिला मुख्यालय की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अति. जिला कलेक्टर ने बताया कि 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के समारोह में पुलिस, भूतपूर्व सैनिकों, होमगार्ड, एन.सी.सी.सीनियर व जूनियर, स्काउट एवं गाइड, एन.एस.एस. बालक- बालिकाओं की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया जाएगा। समारोह का विधिवत समापन राष्ट्रगान होने के बाद होगा।
जागरूकता रैलीः- स्वाधीनता दिवस के पूर्व दिवस (14 अगस्त) को प्रातः 8बजे शहीद कर्नल जेपी जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय से नेहरू पार्क तक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। नेहरू पार्क में रैली का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम:- 14 अगस्त को स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर सायं 7 बजे नगर परिषद् के सौजन्य से परमवीर पीरू सिंह राउमावि के खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button