झुंझुनूताजा खबर

झुन्झुनू स्टेशन पर नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम का किया शुभारम्भ

झुन्झुनू स्टेशन पर आयोजित समारोह में मनोज सिन्हा, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), भारत सरकार ने झुन्झुनू स्टेशन पर नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम का शुभारम्भ एवं सीकर-रींगस-सीकर आमान परिवर्तन लाइन एवं सीकर-रींगस रेलखण्ड पर नवनिर्मित स्टेशन भवनों तथा अलवर-ढिगावड़ा दोहरीकृत रेलखण्ड का कार्याे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संतोष अहलावत, सांसद झुन्झुनू, सुमेधानंद सरस्वती, सांसद-सीकर एवं सुदेश अहलावत, नगर परिषद सभापति सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेल राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में पुलवामा में हुए आंतकी हमले में झुन्झुनू क्षेत्र के शहीद श्योराम गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शेखावाटी क्षेत्र को वीरों की भूमि कहा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेलवे पर निवेश का बहुत ध्यान दिया गया है। वर्ष 2018-19 में 1.48 लाख करोड़ रूपये तथा इस वर्ष अन्तरिम बजट में 1.59 लाख करोड़ के निवेश का प्रावधान किया गया है। रेलवे पर विगत 04 वर्षों में अनेक गौरवशाली कार्य किये गये, जिनमें मेक इन इण्डिया के तहत सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस, अधिक एलएचबी कोचों का उत्पादन, बिजली इंजनों का निर्माण, 3500 के लगभग मानवरहित समपार फाटकों को समाप्त करना, सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स की व्यवस्था, 12000 हॉर्स पावर क्षमता का लोकोमोटिव भारत में ही विकसित करना तथा डीजल लोकोमोटिव वक्र्स वाराणसी में डीजल लोको को इलैक्टि्रक लोको में कनवर्जन मुख्य रूप से सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र का शिक्षा व सुरक्षा में योगदान राष्ट्र स्तर पर रहा है। पिलानी, लक्ष्मणगढ व सीकर देश के प्रमुख शैक्षणिक शहरों में शामिल है तथा इस क्षेत्र का हर गॉव अपने सैनिक शौर्य व शहादत के लिए पहचान रखता है। उन्हाेंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज झुन्झुनू स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। इस क्षेत्र में ब्रॉडगेज के लिए 570 करोड़ रूपये का व्यय किया गया है तथा इस क्षेत्र को मई माह तक जयपुर से ब्रॉडगेज कनेक्टीविटी से जोड दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी रेलवे पर विकास कार्यों को जारी रखा जायेगा तथा इस क्षेत्र में विद्युतीकरण के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किये जायेगें। इस अवसर पर उन्होंने सांसदों की मांग को स्वीकार करते हुए दिल्ली सराय-सीकर का नाम सैनिक एक्सप्रेस करने तथा इसका रींगस तक विस्तार व श्रीगंगानगर-सीकर एक्सप्रेस का रींगस तक विस्तार करने की घोषणा की। समारोह में राजेश तिवारी, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे, ललित कपूर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी-निर्माण, श्रीमती सौम्या माथुर, मण्डल रेल प्रबन्धक जयपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button