लायन्स क्लब झुंझुनूं के वर्तमान में सरंक्षक एंव लगातार 15 वर्षो तक क्लब अध्यक्ष रहे एमजेएफ लॉयन डॉ.जे.सी.जैन का 84 वां जन्मदिवस सेवा दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष रामबाबू चनानिया एंव सचिव बबीता कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में संचालित विभिन्न निजी शिक्षंण सस्ंथानो में आदर्श बाल निकेतन स्कूल, श्री चावो दादी विद्या मन्दिर, श्रीराणी सतीजी बालिका स्कूल, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़, जीबी मोदी स्कूल, एस.एस.मोदी स्कूल, राजस्थानी शिशु मन्दिर, एस.जी.लनर्स सी.सै.स्कूल के कक्षा 9 एंव 10 के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को प्रात: 9 से 9:30 बजे तक आधा धण्टा के लिए प्रत्येक स्कूल के 20-20 विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लॉयन डी.एन.तुलस्यान, सह-संयोजक कैलाशचन्द्र सिंघानिया एंव शकुन्तला पुरोहित के सयोंजकत्व में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार रुपये 1000, द्वितिय पुरुस्कार रुपये 700 एंव तृतीय पुरुस्कार रुपये 500 एंव इन सभी को प्रमाण पत्र एंव साथ ही प्रत्येक स्कूल के प्रथम, द्वितिय एंव तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को भी पुरुस्कृत किया जावेगा। सभी विजेताओं को मंगलवार को सांयकाल गाडिय़ा टॉउन हॉल में आयोजित जन्मदिवस समारोह में पुरुस्कार वितरण किये जावेगें। इसी दिवस पर आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक में अध्यनरत कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की प्रात: 8.30 से 9.30 बजे तक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 15 श्रेणी में प्रथम, द्वितिय एंव तृतीय आने वाले कुल 45 विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।