कठुआ, उन्नाव, गुजरात, केरल सहित देशभर दुष्कर्म की शिकार नाबालिग बच्चियों, युवतियों व महिलओं को न्याय दिलाने एंव दुष्कर्मियों व हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर शहर में शुक्रवार को इत्तेहादुल मुस्लिमिन सोसायटी के तत्वाधान में अलग अलग तंजिमों व सर्वसमाज के लोगो ने मौन इंसाफ मार्च निकाला गया । मार्च कर्बला मैदान से शुरू होकर बस स्टेण्ड़, से होते जिला कलेक्टर पहुंची। देश में बढ़ते बलात्कारों के प्रति जहां पूरे देश में रोष है वही महिलाओं और बच्चियों में डर का माहौल है उन्नाव और कठुआ बलात्कार मामले में जहां देश को एक कर रख दिया है । पूरे देश से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है। वही जिला कलेक्टर पर पहुंचने के बाद कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बलात्कारियों व हत्यारों को फांसी देने व ऐसा कानून बनानें की मांग की ताकि दुष्कर्म पीडिताओं को तुरन्त न्याय मिल सकें। वही रैली में मुस्लिम महासभा, मुस्लिम यूथ भारू, मुस्लिम यूथ झुन्झुनू, भारतीय मुस्लिम यूथ मलसीसर सहित एसएफआई के कार्यकर्ताओं का समर्थन रहा। वही मौलाना वाहिद खत्री ने कहा कि देश की सरकार इस मसले पर नाकाम रही है और देश में बढ़ते बलात्कारों से लग रहा है कि देश की सरकार इन मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है जहां देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं वहीं इसके विपरीत बढ़ते बलात्कारों से तो ऐसा लगता है कि बेटियां कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है आज हमारे पूरे समाज में इन मुद्दों को लेकर गुस्सा है और इन बलात्कारियों को कड़ी सजा नहीं मिलती तब तक देश की आम जनता में यही गुस्सा बना रहेगा। इस मौके पर जमेयत उलमा ए हिन्द के प्रदेश सचिव मौलाना वाहिद खत्री, ईत्तेहादुल मुस्लिमिन के अध्यक्ष जूबेर कुरैशी, मोहम्मद अली खोखर, बाबू भाई, मौलाना, शौकत, मुफ्ती इमरान, डॉ राशीद, आजम भाटी,अबुल इस्लाम खुर्रम, सलीम किलानिया, आजम भाटी, शहर काजी शफीउल्लाह सदीकी, राजेश,जाकिर झुन्झुनूवाला, पार्षद बिजेन्द्र, एसएफआई के जिलाध्यक्ष आशीष पचार, समाज सेवी लतीफ दानका सहित ईत्तेहादुल मुस्लिमिन टीम के मेम्बर सहित सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहें।