अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिया ने कहा है कि प्रति वर्ष बड़ी संख्या में लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत होती है तथा बडी संख्या में घायल होते है। इन दुर्घटनाओं में कमी करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। वे आज शुक्रवार को एडीएम कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्कूलों द्वारा बाल वाहिनी में चालक एवं परिचालक को ध्यान रखना चाहिए कि वे स्कूली बच्चों को निर्धारित जगह एवं यातायात नियमों को पालन करते हुए उन बच्चों को घर तक छोड़े। उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में सभी ट्रेक्टर ट्रोली, ऊंट गाड़ी, बेलगाड़ी पर लाईटिंग रिफलेक्टिव टेप लगाए ताकि रात को सामने से आने वाली गाड़ी को पता चले। इसी कडी में जिले में 23 से 30 अप्रैल तक 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत प्रति दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया सड़क सुरक्षा के सम्बंध में निबन्ध प्रतियोगिता का आायोजन भी किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जिले के मुख्य स्थानों पर बैनर आदि लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 को प्रातः 9. 30 बजे कर्नल जेपी जानू उमावि से रैली निकाली जाएगी, जिसे जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिले के सिनेमा हॉल में सड़क सुरक्षा की वीडियो क्लिप दिखाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान गैर मोटर चलित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, पम्पलेट, ब्रोशर का वितरण करने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने, दुर्घटना संभावित स्थानों की मार्किंग करने एवं रोड साईन बोड लगवाने के कार्य किए जाएंगे। सप्ताह के दौरान विद्यालयों एवं कॉलेजों में यातायात नियमों से संबंधित सेमीनार, निःशुल्क नैत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर, विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन करने, सड़क सुरक्षा किट का वितरण करने, वाहन डीलर्स द्वारा जागरूक कार्यक्रम आयोजित करने, हाईवे पर स्थित टाबो, पेट्रोल पम्पों पर प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देने के कार्य भी किए जाएंगे।
इस दौरान नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीना, डिप्टी गोपाल शर्मा, सीएमएचओें सुभाष खोलिया, सीओ स्काउट महेश कालावत सहित अधिकारी उपस्थित थे।