अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में फौजी की फैमिली का तीसरे दिन भी धरना जारी

फौजी अखिलेश को न्याय दिलाने के लिए आज तीसरे दिन भी परिजन और रिश्तेदारों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने धरना जारी रखा। सिपाही अखिलेश की 2 तारीख को बहुत ही निर्मम तरीके से हुई थी हत्या जिसकी एफ आईआर मृतक के चाचा महिपाल ने 3 दिसंबर को दर्ज करवाई थी। एफ आईआर धारा 302 में दर्ज हुई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 27 गंभीर चोटे आने के बाद भी सूरजगढ़ एसएचओ कमलेश चौधरी ने मामले को कमजोर करने व मुलजिम को बचाने के लिए धारा 304 में गिरफ्तारी दिखाई और सिर्फ उन्हीं मुलाजिमों को गिरफ्तार किया जो नाम दर्ज थे अन्य 5-6 आरोपी जिनमें से तीन के नाम दर्ज बाद में करवाए गए थे जिसमें जय प्रकाश मीणा और सुनील उर्फ चाचीया निवासी किढ़वाना है उनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है। परिवार जनों की मांग है कि गिरफ्तारी धारा 302 में हो अन्य मुलजिम जो बाहर घूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो, हत्या के दौरान काम में लिए गए हथियार व अन्य साधन बरामद किया जाए। आज धरना स्थल पर सांसद संतोष अहलावत ने परिवार को आश्वस्त किया और भरोसा दिलाया कि यह इरादतन हत्या का मामला है और केस भी धारा 302 में चालान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button