मंडावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बुधवार को मंडावा थाना का निरीक्षण किया एवं यहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी यादव ने थाने में साफ सफाई, कार्यालय, आवास, मैस मालखाना, रिकॉर्ड रूम आदि का निरीक्षण करते हुए खासकर रखरखाव व साफ सफाई की व्यवस्थाएं देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। अपराधिक रिकॉर्ड की भी एसपी ने जानकारी ली। एसपी ने थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा से पुरानें पेंडिग आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी ली तथा थाना मे आने वाले परिवादियों की सुनवाई कर उनकों तुरंत न्याय दिलाने, पेंडिग मामलों त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए पुलिस गस्त को प्रभावी बनाकर हॉर्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश देते हुए पुलिस कर्मचारियों को लॉ एंड आर्डर बनाए रखने की प्राथमिकता पर बल दिया। साथ ही मदाक पदार्था की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने की बात कहते हुए निर्देश दिए की कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय को चरितार्थ करने के लिए हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की पदभार ग्रहण करने के बाद वो जिलें के सभी पुलिस थानों का निरीक्षण कर रहे है ताकि यहां की भौगोलिक परिस्थियों से वाकिफ हो जाए। साथ ही एसपी ने कहा की यह पर्यटन कस्बा है तथा यहां पर भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों के सामने किस प्रकार की समस्याएं आती है और क्या असुविधा है उनकी जांच कर निदान करने का प्रयास किया जाएगा तथा लपकों के अलावा पर्यटकों से संबंधित जो शिकायतें है उनको त्वरीत गति से हल किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी चांदमल भी मौजूद थे।