अपराधझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

झुंझुनूं में ग्रामवासियो द्वारा ग्राम हेजमपुरा में अवैध शराब बिक्री का विरोध

कलेक्ट्रेट परिसर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हेजमपुरा के ग्रामीण

अवैध शराब की ब्रिकी को रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार हेजमपुरा के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया की हेजमपुरा में मुकेश कुमार निवासी खाजपुर नया जो बगड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर जिले के विभिन्न थानों मे दर्जनों आपरिधिक प्रकरण दर्ज है। उक्त शख्स काफी समय से गांव में अवैध शराब की ब्रांच लगाकर शराब की ब्रिकी कर रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने कई बार बगड थाने में भी की थी। परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं। ग्रामीणो ने बताया की कई बार मुकेश कुमार को शराब की दुकान को हटाने के लिए निवदेन कर चुके है। लेकिन मुकेश कुमार हर बार यही कहता है कि ना तो मेरा पुलिस कुछ बिगाड़ सकती और ना ही ग्रामवासी। ग्रामीणो ने बताया की उक्त शख्स बदमाश किस्म का आदमी है जिसके साथ हर वक्त कई बदमाश किस्म के लोग रहते है। ग्रामीण ने बताया की मुकेश कुमार आये दिन ग्राम में किसी ना किसी आदमी के साथ झगड़ा करता रहता है। जिसके कारण समस्त ग्राम में भय का माहौल है। ग्रामीणो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। इस मौके पर पशु प्रेमी अनिल खीचड़, सुनील, मूलचंद,सुरेश, रविन्द्र, राजू, कपिल, प्रमोद, विकास, अजय, जीतू सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button