झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सरकार को दी चेतावनी कि अगर समय रहते बात नही करेगी तो कठोर कदम उठाया जायेगा

धरने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला कर्मचारी

एल.एच.वी. व ए.एन.एम एशोसियशन का धरना जिला कलेक्टर पर आठवे दिन भी जारी रहा तथा शुक्रवार को धरने पर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सरोज राठोड, सुमन, सन्तोष, सरोज भुुख हडताल पर रही। सरोज राठौड ने बताया की रोज 4-4 स्वास्थ्य कार्यकर्ता भुख हडताल करेगें। शुक्रवार को धरने पर वक्ताओ ने वेतन कटोती एंव नर्स द्वितिय ग्रेड में प्रमोशन को मुख्य रूप से उठाते हुवे सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार समय रहते बात नही करेगी तो कठोर कदम उठाये जायेगा तथा भुख हडताल आगे भी जारी रहेगी । जिलाध्यक्ष ने बताया की शनिवार को अजमेर में प्रधानमन्त्री के आगमन उनसे मिलकर अपनी मांग रखेगें। शुक्रवार को धरने पर कमला,सन्तोष खीचड़, मनोरमा, शोमना कुमारी, अनिता, सविता, लक्षमी सैनी, प्रियंका, सुशिला, पुष्पा, सुनिता धनकड़, ने धरने को सम्बोधित किया तथा सरकार के विरुद्ध जम कर नारे बाजी की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button