चूरू बाईपास स्थित बंधे का बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हनुमान जयंती महोत्सव में शेखावाटी के तीनों जिलों के गायक-गायिकाओंं में से वॉयस ऑफ शेखावाटी का चयन किया जाएगा। प्रबंध समिति के नरेश चंद्र गाडिया ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत 30 मार्च को हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर सीकर, झुंझुनूं व चूरू के गायक व गायिकाओं के लिए भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बढिय़ा प्रस्तुति देने वाले कलाकार को वॉयस ऑफ शेखावाटी का ताज पहनाया जाएगा। विजेता को पुरस्कार व नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।