झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

सेठ मोतीलाल (पी.जी) कॉलेज सभागार में सेठ मोतीलाल पूर्व छात्र परिषद एवं स्व.मदन लाल शाह संस्थापक जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज के संयुक्त प्रायोजन में सेठ मोतीलाल की स्मृति में अखिल राजस्थान अन्तर महाविद्यालय मोती हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेठ झुथालाल एजुकेशन सोसायटी के निदेशक सचिव जी.एल. शर्मा रहे। अध्यक्षता एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल अध्यक्ष एसएमएल पूर्व छात्र परिषद ने की। विशिष्ट अतिथि सी.ए. पवन केजड़ीवाल, सी.ए.शिव कुमार केजड़ीवाल एवं जे.बी.शाह कॉलेज के सचिव राज कुमार मोरवाल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी.एल.शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारीत कर कठिन परिश्रम करने का अहवान किया। श्रवण केजड़ीवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को विषय के महत्व पर जानकारी दी। प्रतियोगिता में कुल 26 कॉलेजो के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरस्कार राशी प्रथम स्थान 11000 रूपये, द्वितिय स्थान 7100रूपये, तृतिय स्थान 3100 रूपये एवं सांत्वना राशी प्रत्येक प्रतिभागी 200 प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अन्त में संस्था प्रचार्य डी.एस.रूहेला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button