2 दिसंबर को शाहपुर निवासी फौजी अखिलेश मामले में दोषियों को सजा दिलाने हेतु आज आठवें दिन भी परिवार जन धरने पर बैठे रहे। वही आज झुंझुनू पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रसादी लाल मीणा को परिवारजनों ने ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। लगभग 100 की संख्या में परिवारजन महिलाएं व अन्य ग्राम वासियों द्वारा प्रशासन को जगाने के लिए धरना स्थल से केंद्रीय बस स्टैंड, बी डीके हॉस्पिटल होते हुए शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें फौजी की माँ दयाकोर, बहन मीनू चाचा महिपाल, मालाराम थालौर, ख्याली राम हवलदार, कैप्टन मोहनलाल, सीपीओ रामदेव व अन्य लोग शामिल थे। गणतंत्र दिवस पर भी परिवार ने रक्त दान करके प्रशासन को संदेश दिया कि अखिलेश के हत्यारों को जब तक धारा 302 में गिरफ्तारी नहीं होगी और अन्य आरोपियों को जब तक नहीं पकड़ा जाएगा तब तक धरना लगातार जारी रहेगा मृतक अखिलेश की बहन ने बताया कि एक सैनिक की हत्या पर भी प्रशासन न्याय नहीं कर पा रहा है तो इससे ज्यादा प्रशासन की लापरवाही क्या हो सकती है।