शनिवार को जिला मुख्यालय पर जमकर बरसात हुयी। बरसात होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे है। बरसात का दौर दोपहर को लगभग 1 बजे शुरू हुआ जो लगभग दो घंटे तक जारी रहा। तेज बारिश से निचले इलाको में पानी जमा हो गया। सडक़ो पर पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रेफिक जाम होता रहा। दोपहर शुरु हुई बरसात से कुछ ही देर में शहर के इलाके लबालब हो गए। नाले जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो सकी। इससे गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो में पानी के तालाब बने रहे। इससे राहगीरों व वाहनों चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश से जमा पानी से होकर गुजरते समय वाहन पानी में डूबे रहे। इससे खराब होने पर चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। गौरतलब है कि पिछले 4-5 दिनों से झुंझुनूं ही नहीं अपितु पुरे शेखावाटी में बरसात का मौसम बना हुआ है। शेखावाटी में कहीं ना कहीं से रोज तेज बरसात के समाचार मिल रहे है। वहीं शनिवार को जिला मुख्यालय पर तेज बरसात का दौर रहा वहीं बरसात रूक-रूक कर जारी थी।
इन जगहों पर रहा जलभराव जिला मुख्यालय पर हुई बारिश से शहर के गांधी चौक, शहीदान चौक, जेपी जानू स्कूल के पास, खेमी शक्ति रोड़, नागरपुरा मोहल्ला, रोड़ नं 2 सहित शहर के प्रत्येक वार्ड की गली-मोहल्लों व शहर के मुख्य मार्गो में जल भराव रहा।