सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] समाज हर मामले में अग्रणी है प्रतिभाओं की भी समाज में कमी नही लेकिन एकजुट नही होने के चलते समाज पिछड़ता जा रहा है। आज समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठन की जरूरत है यह बात रविवार को कस्बे के शहीद राजकुमार कुमावत सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा द्वारा आयोजित प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मूर्तिकार पद्मश्री अर्जुन प्रजापति ने कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवभगवान सारडीवाल, महेन्द्र चंदवा, श्रीराम गुरी, रिछपाल किरोड़ीवाल थे। अध्यक्षता कृष्ण कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद राजकुमार कुमावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। समारोह में समाज के टॉपर छात्र-छात्राओं सहित नव चयनित कर्मचारियों व खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर शहीद विरांगना मंजु देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज, बाल विवाह को त्यागने का संकल्प लिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बलबीर लुहानीवाल, शेरसिंह कुमावत, संतोष कुमावत, पूर्व उप सरपंच कासनी सांवरमल, उम्मेद कुमावत, सुनिल कुमावत, भुवनेश्वर नाडिया, जगदीश ठेकेदार, पूर्व पंस सदस्य बीरबल बेरला, सरपंच मलसीसर विनोद दादरवाल सहित समाज के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।