झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही और जल्दबाजी ही है। आज युवा तेज रफ्तार से व्हीकल चलाते है जिससे वे स्वयं की तो जींदगी खतरे में डालते ही है। साथ ही सामने वालें को भी जिंदगी भर का गम दे जाते है। उन्होंने कहा कि आज सुविधाओं का विस्तार हुआ है और वे सुविधाएं कई बार मौत का कारण बन जाती है। वे गुरूवार को जे.बी.शाह गर्ल्स कॉलेज में जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से आयोजित जन जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थी। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने समारोह में उपस्थित बाल वाहिनी चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे बच्चों को बस में बैठाते समय तथा उतारते समय पूर्ण सावधानी रखें। सड़क पर किसी बच्चें को उतारे तो उसके सड़क क्रोस करने तक निगरानी रखें। इसके अलावा उन्होंने बस में परिचालक तथा मेडिकल कीट की आवश्यकता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटना तेज गति के कारण ही होती है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रति वर्ष प्रदेश में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि इनमें कमी लाना किसी विभाग या संस्थान का कार्य नहीं है यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हम वाहन चलाते समय स्वयं तथा सामने वाले की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें और सीटबेल्ट का उपयोग करते हुए नियमों का पालन करने के बाद भी ड्राईव करें। इस दौरान जेजेटी यूनिवर्सिटी चूडैला के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानि के बारे में लोगों को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। समारोह को पुलिस उपाधीक्षक ममता सारश्वत, जिला परिवहन अधिकारी खेतडी गोपाल कृष्ण शर्मा, निरीक्षक परिवहन दिनेश शर्मा, परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल, पिरामल फाउंडेशन से र्अनिशा डाबले ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व शहीद स्मारक पार्क से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यातायात प्रभारी विमला चौधरी, सभापति सुदेश अहलावत भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button