ताजा खबरशिक्षासीकर

कैडेट्स को दिया फायरिंग का प्रशिक्षण

सीकर, निकटवर्ती ढांढ़ण गांव में टू राज. बटालियन एनसीसी चूरू के तत्वाधान में ढांढण में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटस को फायरिंग का गहन प्रशिक्षण दिया। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल एसएस यादव व लेफ्टिनेन्ट कर्नल नरेन्द्र नाथ ने कैडेट्सों को फायरिंग पोजीशन, हथियार पकड़ना व सटीक फायरिंग की जानकारी दी। सुबेदार शुभकरण ने कैडेट्स को इनसास राईफल को खोलना व जोड़ना आदि की जानकारी दी। कैम्प के दौरान पाईन्ट टू, टू राईफल व 7.62 मिमी एसएसआर राईफल की जानकारी कैडेट्स को दी गई। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में लोहिया महाविद्यालय, मोहत्ता महाविद्यालय, सादुलपुर मोतीलाल कॉलेज, झुंझुनूं, टैगोर कॉलेज, गुढ़ागौड़जी, रामगढ़, लक्ष्माणगढ़, फतेहपुर व नवलगढ़ कॉलेज व 11 विद्यालयों के लगभग 600 कैडेट्स कैम्प में प्रशिक्षण दे रहे है। कैम्प के सुचारू रूप से संचालन में लेफ्टिनेन्ट डॉ.बीएल नेहरा, लेफ्टि डॉ.सत्येन्द्र शर्मा, ले.शीशराम, केयरटेकर डॉ.संजु शर्मा व सुबेदार मेजर यूके राय प्रभावी भूमिका निभा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button