जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा है कि झुंझुनू जिले ने हमेशा समय-समय पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की परम्परा निभाई है। कई बार ऐसे आंदोलन तथा हालात विपरित बने, लेकिन आपसी तालमेल और समझदारी का परिचय देते हुए यहां के वासिंदों ने उसे शांतिपूर्ण तरीके से निपटा है। वे सोमवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
यादव ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 अप्रेल को भारत बंद के मैसेज वायरल हो रहे है। अपने जिले में भी अगर ऐसे किसी आयोजन का अंदेशा है, तो उसे हम सबको शांतिपूर्ण और अहिंसावादी तरीके से निपटना होगा। उन्होंने आंदोलन को देखते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से क्षेत्रावार फीड बैक लिया।
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सब लोगों के सुक्षाव एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए बडे त्यौंहारों, मेलों एवं अन्य आयोजनों के संबंध में समय-समय पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि जिले ने हर आंदोलन को आपसी तालमेल और शांतिपूर्ण तरीके से किया है और आगे भी अगर जरूरत पड़ी , तो यह भाईचारा बना रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया के लाभ तथा नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया।
बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां, अति. पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल शर्मा, आहद खान, सभी उपखण्ड अधिकारी, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बडी संख्या में समिति के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।