झुंझुनूताजा खबर

जीनगर समाज अपनी हस्तशिल्पी और काम की बदौलत पहचाना जाता है – राठौड

 ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्राी राजेन्द्र राठोड़  ने सोमवार को जीनगर समाज द्वारा बनाए गए जीनगर समाज अतिथि भवन का लोकार्पण  करने के बाद वहां आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीनगर समाज का इतिहास बहुत पुराना है। उन्होंने  कहा कि जीनगर समाज पूरे राजस्थान में ­ ही नहीं  बल्कि पूरे भारत भर में  अपने शिल्प कारी एवं कामगारी  की वजह से पहचाना जाता है।  उन्होंने कहा कि यह वह समाज है, जो  अपने हुनर के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस समाज के लोगो  को  आपने किसी दुस्र्रे  के सामने हाथ फैलाते नहीं  देखा होगा। राठौड ने कहा कि इनके द्वारा बनाए गए इस भव्य भवन से समाज म­ जनचेतना आएगी और भविष्य में ­ यह भवन समाज के कार्यक्रमों एवं आयोजनों के लिए काम आएगा।
राज्य मंत्राी ने कहां की लोकतंत्र में ­ हर समाज को¨ हर क्षेत्र में ­ अपनी बात पहुंचाने का पूरा अधिकार है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भरपूर तरीके से दलितों  के हित के लिए अनेक कार्य किए गए । इस दोरान  उन्होंने भवन निर्माण में ­ भामाशाह द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यावद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यो को पीढियों तक याद किया जाता है।
इस दोरान  राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी ने अपने संबोधन में ­ जीनगर समाज के लोगो  को बताया  कि या तो  आप अपने पैसे  को  कही  फिजूल खर्ची म­ लगा दो या  किसी निजी कार्य में, परन्तु धन कि उत्तम गति तभी होगी, जब आप उस धन को  किसी सावर्जनिक कार्य में ­ लगा दे । इससे बढ़कर कोई  भी धर्म का काम नहीं है  कि आपका पैसा किसी समुदाय या किसी धार्मिक  जगह पर काम आएं।
इस दोरान  संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि निर्माण कार्य में ­ अपनी राशि दान करने वालो  के धन में ­ कभी भी धन की कमी नहीं होती है  और उन्होंने  कहा कि अगर समाज का पूरा सहयोग  एवं भरपूर तरीके से दलितों  के हित में जो  कार्य राज्य सरकार ने किए है  वह किसी भी सरकार ने नहीं  किए। इस दौरान मंड़ावा विधायक नरेन्द्र कुमार, नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत, राजीव सिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, महेश जीनगर सहित जीनगर समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button