बगड के अशोक नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन मे आज सोमवार को नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी का नागरिक अभिन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी के एल बैरवा ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे ग्रामीण पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड ने शिरकत की। पीठाधिश्वर चंचलनाथ टीला के ओमनाथ जी महाराज एवं महामडलेश्वर अर्जुनदास जी महाराज के सन्त सानिध्य मे आयोजित समारोह मे मंचासीन अतिथि के रूप मे डाॅ दयाशंकर बावलिया, पूर्व विधान परिषद् सदस्य उतर प्रदेश परमेश्वरलाल सैनी, राष्ट्रीय सयोजक सैनी वल्र्ड इकोनोमिक फोर्म सुभाष सैनी, सभापति सुदेश अहलावत एवं भाजपा नेता मातुराम सैनी थे। इससे पूर्व राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी को बगड तिराहा से समारोह स्थल तक बाइक रैली के साथ लाया गया। समारोह का आगाज महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले के स्टेच्यू पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का शॅाल व पगडी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह मे पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड को 51 किलो के फूलो की माला पहना कर स्वागत किया गया। समारोह के संयोजक व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ने स्वागत भाषण दिया। समारोह मे राज्य सभा सांसद का मदनलाल सैनी का पगडी व शाल के साथ प्रतिक चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया। सामुदायिक भवन के निर्माण मे सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। समारोह को समबोधित करते हुए राष्ट्रीय सयोजक सैनी वल्र्ड इकोनोमिक फोर्म सुभाष सैनी ने फूले दम्पति को भारत रत्न देने की मांग संसद व विधानसभा मे उठाने का आग्रह भी सांसद व पंचायती राज मंत्री से किया । तथा सावित्री बाई फूले की जयंती को शिक्षिका दिवस के रूप मे घोषित करने की मांग भी की गयी। ग्रामीण पंचायती राज मंत्री ने कहा कि भाजपा को मदनलाल सैनी जैसा कर्मठ कार्य कर्ता मिला ये गौरव की बात है। उन्होने सांसद की सादगी और ईमानदारी को लेकर भी कुछ वृतांत सुनाए। उन्होने कहा कि मदनलाल सैनी जैसे व्यक्ति को पाकर ये पद भी अंलकृत हो गया। समारोह मे सांसद मदनलाल सैनी ने कहा कि मेरे पर यह पार्टी का ऋण है जो कि हमे चुकाना है। सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे भी बताया। समारोह मे वक्ताओ ने सामाजिक समरसता को भी आवश्यक बताया। समारोह को के एल बैरवा, पूर्व विधान परिषद् सदस्य उतर प्रदेश परमेश्वरलाल सैनी, महामण्डलेश्वर अर्जुनदास जी महाराज ने भी सम्बोधित किया। समारोह मे डाॅ इन्दू सैनी, विश्वम्भर पूनियां, पवन मावडिया, शिशुपाल सिंह, नाहर सिंह, शीशराम सिंघाना, डाॅ महेश सैनी सूरजगढ, इन्द्राज सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बबली सैनी सहित सैकडों लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन निमेश पाठक व महेन्द्र शास्त्री ने किया।