झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में राजकीय विद्यालयों में अध्ययन कर उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओ को लेपटॉप वितरण

 राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत रहकर सत्र 2016-17 में कक्षा 8,10 व 12 की बोर्ड परीक्षा के राज्य व जिला मेरिट के पात्र विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की नि:शुल्क योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जेपी जानू रा.उ.मा. वि. में समारोह पूर्वक लेपटॉप वितरण किये गये। मंडावा विधायक नरेन्द्र कुमार ने सकारात्मक सोच व नैतिक शिक्षा पर अपील करते हुये कहा की सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को अध्ययन करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये अनुसुचित आयोग अध्यक्ष सुन्दरलाल काका ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये शिक्षा विभाग में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षको को भी सम्मानित करने का आग्रह किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये मेहनत के बल पर सफलता का मंत्र दिया साथ ही टीम झुन्झुनू की प्रशंसा करते हुये नव सत्र के लिये शुभकामनायें दी। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर मीणा ने अतिथियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुये राज्य सरकार की ओर से प्रदत सुविधाओं की जानकारी देते हुये सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने की अपील की। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक डा. महेन्द्र चौधरी ने झुन्झुनू को एजूकेशन हब बताते हुये नेशनल एचीवमेंट सर्वे के दो श्रेणी में राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और आने वाले समय में नामांकन वृद्धि और गुणवता पूर्ण शिक्षा पर बल दिया। जिले को आंवटित 839 लेपटॉप में 700 लेपटॉप वितरित कियें गये। शेष पात्र विद्यार्थी तीन दिवस मेें जेपी जानू विद्यालय में से लेपटाप प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button