लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के ग्राम पंचायत खीवासर में किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज एवं भू-अभिलेख केन्द्र का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण समारोह क्षैत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, पंचायत समिति प्रधान उर्मिला निठारवाल की अध्यक्षता, पंचायत समिति के उप प्रधान मुकेश वर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच रामस्वरूप चलका, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कस्वॉ आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। ग्रामवासीयों ने अतिथियों का शॉल, साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जय हिंद क्लब खींवासर के युवाओं ने विधानसभा में विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा का सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से सम्मानित होने पर 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक डोटासरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान सेवा केन्द्र की महत्ता के बारे में विस्तार प्रकाश डाला। ग्रामवासीयों की मांग पर खीवासर में दो टयूबवैल व एक पानी की टंकी, एक टूवैल ग्राम पोषाणी में, दो लाख रुपये पनलावा स्कूल में फर्नीचर के लिए, खीवासर में पांच लाख रुपये विद्यालय में कक्षा कक्ष के लिए, पच्चीस हजार रुपये किसान सेवा केन्द्र में फर्नीचर के लिए, इक्कीस हजार रुपये खेल सामग्री के लिए एवं पांच लाख रुपये अन्य विकास कार्यो के लिए देने की घोषणा की। डोटासरा ने मुख्यमंत्री राजे के सीकर जिले के जनसंवाद कार्यक्रम पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए की सलेक्टेड लोगों से अपनी पीठ थपथपाने के बजाय, आम जनता की समस्याओं को पूछे एवं उनके समाधान के लिए प्रयास करते तो ये पूछने की नौबत नहीं आती कि इतना तो बतादो, मैंने क्या किया।