जिला मुख्यालय स्थित मंड्रेला रोड़ व हवाई पट्टी स्थित कच्ची बस्ती में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयेाजन करवाया गया। जिला समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा कच्ची बस्तियों में सप्ताह के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंड्रेला रोड व हवाई पट्टी स्थित बस्तियों में बालको को कबड्डी व बालिकाओं को खो-खो का खेल खिलवाया गया। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों को खेलों के बारे में समझाया गया व खेल को खेल की भावना से खेलने के बारे में बतलाया गया। इस अवसर पर बस्ती के सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा स्वच्छता के बारे में बतलाया गया व बच्चों की शिक्षा को लेकर अभिभावको से चर्चा की गई एवं टीम द्वारा बच्चों के अभिभावको को समझाया गया कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहां गय। वही चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों के अभिभावको को सरकार द्वार चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम काउंसलर अरविंद कुमार, टीम सदस्य आकाश शर्मा, सुनिल सेवदा, भानसिंह, अरविंद पूनियां शामिल रहे।