राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सीएम पद को लेकर अभी तक असमंझस में बनी हुई हैं। कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर अभी कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा हैं कि सीएम पद का उमीदवार किसे घोषित करे। क्योंकि इसके लिए तरह तरह के चेहरे ताल ठोक रहे हैं। फिर ऐसी पार्टी जो खुद निर्णय लेने में असमर्थ दिख रही हैं। तो फिर क्या सरकार बनाने की उम्मीद रखते हैं। यह बात आज मंगलवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में केशव आदर्श स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह ने कही। उन्होंने कहां कि राजस्थान में एक बार मुख्यमंत्री बनने के बाद दुबारा नहीं बनने वाली परपंरा को भी तोडऩे वाले हमारी ही पार्टी के स्व. भैरोसिंह शेखावत थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने राजनिती की है तो वह जनता की आंखों में आंखें मिलाकर की है ना कि जनता कि आंखों में धूल झोंककर। उन्होंने बताया कि छतीसगढ व एमपी में इस बार चौथी बार तो राजस्थान में दुसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। गृहमंत्री सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहां कि जो कांग्रेस पचास सालों में राजस्थान में 26 लाख शौचालय के निर्माण करवा सकी। वह हमारी वसुधंरा सरकार ने पांच साल में 80 लाख शौचालय के निर्माण करवाकर देश के स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहां कि वसुधंरा राजे एक सादगी, दमखम वाली मुख्यमंत्री हैं। जो जनता के दर्द के सामने झुकना जानती हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगा रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि कांग्रेस के दोस्तों पीएम की नियत व शान पर सवाल नहीं उठा सकते आप।
कश्मीर पर नहीं आंतकवाद पर वार्ता को तैयार – जिला मुख्यालय पर आयोजित सभा में आंतकवाद पर बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कि आंतकवाद आंतकवाद होता हैं इसकी कोई जात नहीं होती। गृहमंत्री सिंह ने बताया कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि वो किसी मसले को लेकर बात करना चाहते हैं तो आंतकवाद को लेकर बात करें। हम तैयार हैं। पाक को अपनी धरती से आंतकवाद को समाप्त करने में यदि भारत की मदद चाहेगी तो भारत हमेशा उसके लिए तैयार खड़ा है। उन्होनें कहां कि कश्मीर को लेकर कोई भी बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि कश्मीर हमारा था, हमारा हैं ओर हमारा रहेगा ।
गृहमंत्री हूं यानि हर घर का मंत्री – भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में आयोजित सभा के मुख्य वक्ता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना संबोधन गृह मंत्री की परिभाषा देकर किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि दोस्तों मैं गृहमंत्री हूं यानि कि हर एक घर का मंत्री हूं।
भांबू की जीत के बाद फिर आऊंगा झुंझुनूं -गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहां कि जब राजेंद्र भांबू झुंझुनूं से चुनाव जीत जांएगे तो एक वादा हैं मेरा कि मैं फिर से झुंझुनूं आऊंगा ओर साथ में वसुधंरा राजे को लेकर भी आऊंगा। उन्होंने कहा कि उस बार स्वागत करवाने के लिए नहीं अपितु जिले की जनता का शिश झुकाकर आभार जताने आऊंगा।
यह रहे मंच पर मौजूद – कार्यक्रम में मंच पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्रसिंह भांबू, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सभापति सुदेश अहलावत, जिला महामंत्री राजेश बाबल, सीए डॉ. रोहित चौधरी, बुधराम सैनी, विनोद झाझडिय़ां आदि मौजूद थे। संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझडिय़ा ने किया।
निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया भांबू का समर्थन-कार्यक्रम में निर्दलीय प्रत्याशी एवं पार्षद संजय भार्गव ने भी भांबू को समर्थन दिया। उन्होंने भांबू को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने का वादा किया। इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश जांगिड़ ने भी भांबू को समर्थन किया।
केंद्रीय मंत्री पहुंचे झुंझुनूं ली बैठक – केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्रसिंह भी देर शाम को झुंझुनूं पहुंंचे। उन्होंने पहले मान नगर स्थित सीए महेंद्र धनखड़ के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर सांसद संतोष अहलावत, सभापति सुदेश अहलावत, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू, पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद जानूं, पुरुषोत्तम खाजपुरिया आदि मौजूद थे। इस मौके पर चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ना केवल झुंझुनूं में, बल्कि पूरे राजस्थान में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है।