समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए पिछले एक माह से किसान परेशान है। उनका या तो रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो उनसे तुलाई के ज्यादा पैसे लिए जाते है। फिर भी कई बार मूंग को मानकों पर चढाकर उसकी खरीद को निरस्त कर दिया जाता है। लेकिन गुरुवार को इस समस्या की जानकारी युवा नेता बबलू चौधरी को मिली तो वे समर्थकों के साथ कृषि उपज मंडी में खरीद केंद्र पर पहुंचे। जहां पर वे किसानों से रूबरू हुए और उनसे उनकी परेशानियां जानी। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा तुलाई के लिए 10 रुपए प्रति बोरी तय है। लेकिन यहां पर 15 रुपए प्रति बोरी लिया जा रहा है। साथ ही किसानों के मूंग को खराब बताकर वापिस लौटाया जा रहा है। यही नहीं कई बार तो किसानों का पंजीयन भी बंद कर दिया जाता है। बबलू चौधरी ने इस मामले में राजफैड के स्थानीय प्रतिनिधि क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक से मुलाकात की और उनके सामने किसानों की समस्या रखी। बबलू चौधरी ने मांग की है कि शुक्रवार तक खरीद केंद्र पर तुलाई के पैसे, मानकों के बिंदू के साथ-साथ जिम्मेदारी अधिकारी के मोबाइल नंबर चस्पा होने चाहिए। ताकि मूंग खरीद में पारदर्शिता हो। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन बंद ना करने की भी मांग की।