स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड स्थित न्यू इण्डियन पब्लिक सीनियर सै स्कूल के एनसीसी नवल कैडेट्स के द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एएनओ चंद्रफूल झाझडिय़ा की देखरेख में यह प्रेरणास्पद कार्यक्रम विभिन्न चरणों से गुजरते हुए अंतिम चरण में पहुंचा। इस दौरान विद्यालय परिसर में व आसपास और राजीव पार्क में साफ -सफाई की गई। स्वच्छता को जीवन में उपयोग पर भी एएनओ चंद्रफूल झाझडिय़ा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि छोटे पैमाने पर अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए और लोगों को जागरूक करें । गली-मोहल्लो में द्वार संपर्क कर इस अभियान से अवगत कराया। इसी विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। कैडेट्स ने ऐतिहासिक स्थल बादलगढ़ और खेतड़ी महल का भ्रमण किया और सफाई भी की।