ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर के प्रिंस एकेडमी में सम्बलपुरी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी

स्पीक मैके, सोसायटी फोर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर एमंगस्ट यूथ, नई दिल्ली द्वारा पालवास रोड़, स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में सम्बलपुरी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्पीक मैके द्वारा विरासत सीरिज के अंतर्गत सम्बलपुर कला परिषद्, ओडिशा के 15 सदस्यीय लोक कलाकार दल द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कलाकारों ने पंचवाद्यों ढ़ोल, निशान, ताशा, झांझ, मुहुरी आदि का प्रयोग करते हुए माएलाजड़, नचनिया, बजनिया, ढ़ाप, डालखाई इत्यादि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों द्वारा विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों को लोक नृत्य का अभ्यास भी करवाया। दल के प्रभारी सूर्यप्रकाश गुरु द्वारा इन लोक नृत्यों की पृष्ठभूमि बताते हुए भारत की संस्कृति में विविधता में एकता का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button