झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत दी गिरफ्तारियां

किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आह्वान पर गुरूवार को झुंझुनंू जिला मुख्यालय स्थित किसानों और माकपा नेताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मांगे मनवाने को लेकर गिरफ्तारियां दी। दरअसल भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान संघर्ष समिति शाखा झुंझुनंू के बैनर तले जिले के किसान संगठनों एवं जनवादी संगठनों के आह्वान पर किसानों ने शहीद स्मारक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। किसानों का कर्ज माफ करो, स्वामीनाथन रिपोर्ट रिपोर्ट लागू करो, आवारा पशुओं को व्यवस्थित करो जैसी मांगे ना माने जाने के कारण अपना आक्रोश जताते हुए गिरफ्तारियां दी। वहीं किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही मांगों पर गौर नहीं किया तो सरकार आगे के परिणामों के लिए स्वयं जिम्मेदार होगी। वहीं सभी कार्यकर्ताओं को स्कूली और पुलिस वाहनों में बिठाकर शहर से बाहर छोड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button