ताजा खबरसीकर

सीकर में किसानों ने गिरफ्तारी देकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को किसानों ने गिरफ्तारी दी और किसानों के हस्ताक्षरों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा। जिसमें किसानों को बचाने के लिए वर्तमान सांसद में दो कानून जो नवंबर 2017 को किसान संसद में प्रस्तावित किए थे उनको संसद में कानून बनाया जाए। किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किए जाए, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए आदि मांग की गई। सीकर जिले के सभी तहसीलों से हजारों किसान कृषि उपज मंडी सीकर में सभा की ओर रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर हस्ताक्षरों का ज्ञापन दिया उसके बाद गिरफ्तारी दी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सीकर में किसानों की सभा रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। कृषि उपज मंडी समिति की ओर से जा रहे वाहनों को पुख्ता जांच के बाद ही आगे बढऩे दिया गया। इसके अलावा शाम को सामूहिक गिरफ्तारी के दौरान शहरवासियों को कोई परेशानी नहीं हुई इसके लिए कृषि मंडी से पुलिस जाब्ता तैनात रहा। सभा में महिला किसान भी शामिल हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button