स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों ईकाइयों ने संयुक्त तत्वाधान में कौमी एकता सप्ताह के दौरान कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सामूहिक व सकारात्मक प्रयासों पर चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में स्वयं सेविकाओं ने पिछड़ो, दलितों, महिलाओं व ग्रामीणों के उत्थान पर विचार-विमर्श किया। संस्थान निदेशक जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि समाज का उत्थान सभी वर्गों के विकास से ही संभव है। संस्थान संचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि कमजोर तबके के प्रति हमें उदार रवैया रखना चाहिए तथा उनके विकास में हर संभव मदद करनी चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानू ने बताया कि शिक्षा रोजगार, स्वास्थ्य जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं का पूरा होना ही उत्थान है जिससे हर वर्ग विकास कर सकता है। कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. प्रभारी श्रीमती पिंकेश के नेतृत्व में हुआ।